
गौरतलब है कि, एकात्म यात्रा का 20 जनवरी को शहर में आगमन होगा। यात्रा में शामिल लोग जिला मुख्यालय स्थित बालविहार मैदान में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां पर एकात्म यात्रा के सदस्य धातु संग्रहण का कार्य करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर एकात्म यात्रा को भव्य बनाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक धातु का संग्रहण हो सके इसी उद्देश्य के लिए जनपद पंचायतों के माध्यम से तांबे के लोटे सभी पंचायतों को देने का निर्णय लिया गया। जो कि निशुल्क दिया जाना था लेकिन जनपद विभाग द्वारा इन तांबे के लोटों का ग्राम पंचायत के सचिवों से हजार रुपए से अधिक वसूले जा रहे हैं।
जब हमारी टीम ने इस अवैध वसूली को लेकर कई सचिवों से संपर्क किया तो सबने लोटे के बदले पैसे देने की बात कबूली मगर कैमरे के सामने बोलने इनकार कर दिया। हालांकि सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एकात्म यात्रा के नाम पर सचिवों से 210 रुपए कीमत वाले लोटे के लिए 1000 रुपए वसूले गए।