एकात्म यात्रा: 210 रुपए वाला तांबे का कलश 1000 रुपए में | MP NEWS

सीहोर। आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के उददेश्य से धातु संग्रहण के लिए प्रदेश में निकाली जा रही EKATM YATRA 20 जनवरी को जिला मुख्यालय SEHORE पर आएगी। इस यात्रा के बहाने चंदा घोटाला (DONATION SCAM) किया जा रहा है। जिन ग्राम पंचायतों से यात्रा गुजरेगी उनको जनपद पंचायत की तरफ से तांबे का कलश थमाया जा रहा है। बाजार में इस तरह के कलश की कीमत 210 रुपए है परंतु जनपद पंचायत के अधिकारी पंचायत सचिवों से 1000 रुपए वसूल रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये कलश यात्रा के समय समर्पित करना है। बता दें कि शिवराज सिंह सरकार आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धातुसंग्रह कर रही है। 

गौरतलब है कि, एकात्म यात्रा का 20 जनवरी को शहर में आगमन होगा। यात्रा में शामिल लोग जिला मुख्यालय स्थित बालविहार मैदान में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां पर एकात्म यात्रा के सदस्य धातु संग्रहण का कार्य करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर एकात्म यात्रा को भव्य बनाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं।

कार्यक्रम में अधिक से अधिक धातु का संग्रहण हो सके इसी उद्देश्य के लिए जनपद पंचायतों के माध्यम से तांबे के लोटे सभी पंचायतों को देने का निर्णय लिया गया। जो कि निशुल्क दिया जाना था लेकिन जनपद विभाग द्वारा इन तांबे के लोटों का ग्राम पंचायत के सचिवों से हजार रुपए से अधिक वसूले जा रहे हैं। 

जब हमारी टीम ने इस अवैध वसूली को लेकर कई सचिवों से संपर्क किया तो सबने लोटे के बदले पैसे देने की बात कबूली मगर कैमरे के सामने बोलने इनकार कर दिया। हालांकि सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एकात्म यात्रा के नाम पर सचिवों से 210 रुपए कीमत वाले लोटे के लिए 1000 रुपए वसूले गए।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!