CAR KILLER पकड़ा गया: अब तक दर्जनों कारें जला चुका है | CRIME NEWS

बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी और कलबुर्गी में सड़क पर पार्क कारों में आग लगाने वाला अंतत: पकड़ लिया गया। एक SECURITY GUARD की सक्रियता के कारण उसे पकड़ा जा सका। अब तक यह व्यक्ति कई कारों को जला चुका है। इसकी पहचान स्थानीय MEDICAL COLLEGE के अस्सिटेंट प्रोफेसर के तौर पर हुई है। सड़कों पर पार्क गाड़ियों में आग लगने की खबरें कई दिनों से आ रही थीं, जिसके कारण लोग दहशत में थे। पुलिस तमाम कोशिशों के बावजूद आरोपी को नहीं पकड़ पा रही थी। पकड़ा गया अस्सिटेंट प्रोफेसर एक साइको है जिसे कारों को जलाने में आनंद आता था।

17 जनवरी की रात पुलिस को बेलगावी के विश्वेश्वर नगर के एक अपार्टमेन्ट के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अपनी कार से उतर कर सड़कों पर पार्क कारों के आस-पास घूम रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस शख्स से पूछताछ की. पूछताछ में उस शख्स ने पुलिस का बातों का सही से जवाब नहीं दिया. गोलमोल जवाब मिलने पर पुलिस का शक बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस ने शख्स के कार की जांच की. जांच में पुलिस ने उसके कार से कैन्स, काफूल, इंजन ऑयल, डीजल और रूई के बॉल्स बरामद किए.इस शख्स की पहचान स्थानीय मेडिकल कॉलेज के अस्सिटेंट प्रोफेसर के तौर पर हुई है.

शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि वो मानसिक तौर पर बीमार है और उसी ने सभी गाड़ियों में आग लगाई है. बेलगाम पुलिस की डीसीपी सीमा लेटकर ने इस संबंध में बताया कि शख्स ऐसा क्यों कर रहा था, इसकी जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि उसको गाड़ियों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगाते देखा गया है.

इस शख्स की गिरफ्तारी के बाद बेलगाम और कलबुर्गी में सड़कों पर पार्क कारों के जलने की वारदातें रूक गईं. इस शख्स पर आरोप है कि उसने बेलगावी के जाधव नगर में एक ही रात में 9 गाड़ियों में आग लगाई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने तकरीबन सभी वारदातों को देर रात अंजाम दिया है, जिससे शहर में सनसनी फैली.
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!