
बता दें कि पोहरी विधानसभा और शिवपुरी जनपद के गांव गोपालपुर से भी बसों में भरकर सहरियो को कोलारस ले जाया रहा था। यह बस शिवपुरी के बडौदी क्षेत्र में खराब हो गई, इस बस में सहरिया धक्का लगा रहे थे। हमारे संवाददाता ने इन आदिवासियो से बातचीत की तो उन्होने कहा कि हम गोपालपुर के ग्राम पंचायत सचिव के कहने से आए है।
सचिव ने उन्हे बताया था कि सीएम शिवराज सिंह ने उन्हे लिवाने के लिए बस भेजी है। सीएम साहब आदिवासियों से मिलना चाहते हैं। वो कोलारस में यदि आवेदन देंगे तो उनकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। कुल मिलाकर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सहरिया आदिवासियों से कुछ भी वादे कर कोलारस भेजा जा रहा है। इस तरह से खटारा बसो में सहरियो को भरकर ले जाया जा रहा है। इससे पहले भी इसी तरह की भीड़ जुटाने के दौरान कुछ हादसे हो चुके हैं।
— Bhopal Samachar (@BhopalSamachar) December 26, 2017