
वार्ड नं.2 भटेरा चौकी बालाघाट निवासी राशि के पिता धन्नुलाल नगपुरे ने अवगत कराया की भोपाल से उसने बीई की पढाई की थी और इंजीनिर बनना चाह रही थी लेकिन वह सफल नही हो सकी और उसने डाटा एन्ट्री आपरेटर की नौकरी ज्वाइन कर ली। इसी बीच प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
राशि ने पटवारी की परीक्षा की परीक्षा का फार्म भरा था। उसे भोपाल सेंटर मिला था लेकिन तबियत ठीक ना होने से वह परीक्षा नही दे पाई। तभी से वो अचानक निराश हो गई थी। योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी ना मिल पाने के कारण वह तनाव में रहने लगी और 11 दिसम्बर की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।