
देवबंद के रहने वाले गुलजार, इसरार और अबरार बुधवार रात दिल्ली से बागपत आ रहे थे। उनका आरोप है कि अहेड़ा रेलवे स्टेशन पर उतरते वक्त कुछ युवकों ने ट्रेन की खिड़की को लॉक कर दिया और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने लोहे की रॉड से पीटा और ट्रेन से नीचे फेंक दिया। हालांकि, पुलिस ने ट्रेन से नीचे फेंके जाने के आरोप की पुष्टि नहीं की है।
मारपीट में एक गंभीर
मारपीट के दौरान एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद तीनों लोग अपने समर्थकों के साथ अहेड़ा पुलिस के पास गए और शिकायत की। पुलिस का कहना है कि मामला रेलवे पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।