BJP विधायक पारुल साहू से CM शिवराज सिंह नाराज, फटकार लगाई

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने विधायकों से वन-टू-वन चर्चा शुरू कर दी है। बुधवार को सागर संभाग के भाजपा विधायकों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सुरखी विधायक पारुल साहू को फटकार लगाई और संगठन विरोधी बयान देने पर आपत्ति जताते हुए चेतावनी दी। बता दें कि पारुल साहू अपने बेवाक बयानों के लिए जानी जातीं हैं। वो नौकरशाही और संगठन की लापरवाही पर भी मुखर हो जातीं हैं। 

सीएम ने सभी विधायकों से बात करने के दौरान उन्हें उनकी परफॉरमेंस रिपोर्ट बताई। इसके साथ ही उन्होंने विधायकों को समझाइश भी दी कि वे अच्छी तरह से काम करें। वन-टू-वन चर्चा में उन विधायकों का उदाहरण दिया जा रहा है जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया है। 

बता दें कि सागर में भाजपा के अंदर गुटबाजी अब खुलकर दिखाई देने लगी है। इसी के चलते पिछले दिनों पारुल ने ऐलान कर दिया था कि वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी। मार्च 17 में एक बुजुर्ग विधवा महिला के साथ एसडीएम द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने और बाद में उस महिला की हत्या हो जाने का मुद्दा उठाते हुए पारुल साहू ने सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लालसिंह आर्य को घेर लिया था। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!