राहुल ने जिसकी आंख में देखा था समुंदर, वो आंख तो नरेेंदर की निगेहबां निकली

नई दिल्ली। 8 नवम्बर 2017 नोटबंदी की बरसी पर कालादिवस मना रही कांग्रेस में जान फूंकने और मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए ट्वीट किया था, 
"एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है 
तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना"
इसके साथ उन्होंने जो फोटो अपलोड किया, उसने सारा किस्सा ही पलट दिया और शाम होते होते पता चला
"राहुल ने जिसकी आंख में देखा था समुंदर, 
वो आंख तो मोदी की निगेहबां निकली"

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर एक बुजुर्ग का फोटो ट्वीट करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया। साल भर पहले नोटबंदी के दौरान मची हड़बड़ाहट और बैंकों की लंबी लाइन के बीच रोते हुए बुजुर्ग की इस तस्वीर के साथ राहुल ने लिखा - एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना।

जिस शख्स की तस्वीर जारी की गई, वे हैंं सेना से रिटायर हुए नंद लाल। इसके बाद दोपहर में करीब डेढ़ बजे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि राहुल जिस बुजुर्ग का जिक्र कर रहे हैं, वो वास्तव में नोटबंदी का विरोधी नहीं समर्थक है इसके तुरंत बाद नंद लाल का वीडियो भी सामने आ गया, जिसमें वो नोटबंदी को देश और लोगों के लिए फायदेमंद बता रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!