
नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री के इस हास्यादपद बयान के बाद यह साबित हो जाता है कि नोटबंदी के फायदों के बिन्दुओं में बढ़ोत्तरी के लिये वे किस तरह के कुतर्क दे रहे हैं। अजय सिंह ने कहा कि इस बात से साबित हो जाता है कि देह व्यापार के कानून का पालन कराने और देह व्यापार पर रोक लगाने में मोदी सरकार असफल रही है।
अजय सिंह ने कहा है कि जिस समय केंद्रीय मंत्री नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए नक्सलवाद खत्म होने की बात कर रहे थे, उसी समय बालाघाट में पुलिस नक्सलवादियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और हथियार जब्त कर रही थी। उन्होंने कहा है कि नोटबंदी से आतंकवाद को समाप्त करने का दावा करने वाली मोदी सरकार किस बात से संतुष्ट नजर आ रही कि कश्मीर में पत्थरबाजी समाप्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि आज भी प्रतिदिन कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। आतंकवाद की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री मौन रहे। सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरी ईमानदारी से पिछले 3 साल में आतंकवाद की घटनाओं के आकंड़े जनता के समक्ष प्रस्तुत करे कि कितनी आतंकवादी घटनाओं में हमारे देश के कितने वीर सैनिक शहीद हुये हैं। नोटबंदी के एक साल पूरे होने और उसकी असफलताओं के लिए प्रधानमंत्री को उनके चौराहे वाले बयान को याद करने और उसका पालन करने का स्मरण कराया।