
दरअसल रितेश पाटीदार नामक ठेकेदार मंडलेश्वर एवं बबलायी मंडियों में सिविल कार्य कर रहा है। इसका करीब 18 लाख रूपये का बिल बना है। बिल को लेकर रितेश कई बार चक्कर काट चुका है लेकिन कृषि विपणन बोर्ड की तकनीकी शाखा में पदस्थ उपयंत्री नरेंद्र बागडरे मामले को लटकाए हुए था। इसे लेकर जब रितेश उपयंत्री से मिला तो उसने बिल पास करने के एवज में रूपयों की मांग की।
इस पर रितेश ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई। लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा आरोपी को उसके कार्यालय के बाहर रूपयों के साथ रंगे हाथों पकड़ा। ये पूरी कार्रवाई निरीक्षक आशा शेजकर एवं निरीक्षक महेश सुनाइया की अगुवाई में की गई।