कमलनाथ की ताकत की नापतौल करेंगे दीपक बावरिया

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक जबलपुर, कटनी, सतना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिण्डौरी और मंडला जिलों में कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे। इस दौरान वो संगठन को मजबूत करने के मंत्र को बताएंगे ही। गुटबाजी के मर्ज की दवा भी करेंगे परंतु सबसे महत्वपूर्ण खबर यह आ रही है कि इस बीच वो कमलनाथ की ताकत का नापतौल करेंगे। बता दें कि कमलनाथ ने पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति जताई थी परंतु रेस से कमलनाथ का नाम अब तक बाहर नहीं हुआ है। 

श्री बावरिया अपने इस दौरे के अनुसार 28 अक्टूबर को सुबह 10.10 बजे नई दिल्ली से विमान द्वारा जबलपुर हेतु प्रस्थान करेंगे। आप दोपहर 12 बजे जबलपुर पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा कटनी जायेंगे, जहां दोपहर 2 बजे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगें। आप उसी दिन शाम 6 बजे कटनी से सतना जायेंगे, रात्रि 8 बजे सतना पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 

श्री बावरिया 29 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे सतना से चित्रकूट जायेंगे, जहां विधानसभा उपचुनाव के संबंध में कार्यकर्ता बैठक लेंगे एवं वरिष्ठजनों से चर्चा करेंगे, तत्पश्चात आप शाम 5 बजे उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। आपका रात्रि विश्राम उमरिया में रहेगा। श्री बावरिया 30 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे उमरिया में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, दोपहर 2 बजे उमरिया से शहडोल जायेंगे एवं अपरान्ह 3.30 बजे वहां पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे एवं बैठक लेंगे। आपका रात्रि विश्राम शहडोल में रहेगा। 

आप 31 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे शहडोल से अनूपपुर जायेंगे और वहां पूर्वान्ह 11 बजे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे एवं चर्चा करेंगे, तत्पश्चात आप दोपहर 02 बजे अनूपपुर से रवाना होकर डिण्डौरी जायेंगे और वहां अपरान्ह 4 बजे वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक एवं चर्चा करेंगे। आपका उस दिन का रात्रि विश्राम डिण्डौरी में रहेगा।

श्री बावरिया अपने दौरे के अंतिम दिन 1 नवम्बर को प्रातः 8 बजे डिण्डौरी से मंडला जायेंगे और वहां सुबह 10.30 बजे वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे एवं चर्चा करेंगे। आप दोपहर 2बजे मंडला से जबलपुर हेतु प्रस्थान करेंगे, तत्पश्चात वे शाम 6 बजे जबलपुर से दिल्ली हेतु रवाना हो जायेंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !