
कोहली ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कुछ नियम काफी कठिन हैं। रन लेने के दौरान अगर बल्लेबाज का बल्ला हवा में रहा तो भी वह नाट आउट माना जाएगा। कैच को लेकर भी नए नियम लागू हो गए हैं। अगर पगबाधा रेफरल अंपायर के फैसले पर बदल गया इसके बाद भी डीआरएस रिव्यू कायम रहेगा। बदसलूगी करने पर अंपायरों को खिलाड़ी से मैदान से बाहर करने का अधिकार होगा। बल्ले की बीच की मोटाई और किनारों की मोटाई पर भी नए नियम लागू हो गए हैं।
कोहली ने कहा कि नए नियम के बाद आपको मैदान पर इसे याद भी रखना होगा। नियमों को ध्यान में रखने से क्रिकेट पर फोकस और बढ़ेगा। वन डे में टीम इंडिया के नंबर दो होने पर कप्तान कोहली ने कहा कि रैंकिंग उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। हम यह सोचकर दुखी नहीं होते कि हमारी रैंकिंग चली गई। हम ब्रेक में थे दक्षिण अफ्रीका मैच खेल रहा था। लिहाजा वह हमसे आगे हो गया।