
इस मुलाकात के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो जोशी ने कोई खुलासा नहीं किया, लेकिन चर्चा है की केंद्रीय राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर भागवत और जोशी के बीच बातचीत हुई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो जोशी भी सिन्हा और शौरी की तरह इस वक्त सेंट्रल लीडरशिप से नाराज चल रहे हैं।
सह सरकार्यवाहक के साथ भागवत की बैठक
इससे पहले भागवत ने 12 अक्टूबर से होने वाली कार्यकारी मंडल की बैठक को लेकर सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी और चार सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्णगोपाल और विभागय्या के साथ लंबी बैठक की। साथ ही कार्यकारी मंडल की बैठक में रखे जाने वाले सब्जेक्ट्स पर बात की और तैयारियों का जायजा भी लिया। सोमवार को वे देशभर के क्षेत्रीय प्रचारकों के साथ बैठेंगे। यहां बता दें कि भागवत 16 अक्टूबर तक भोपाल में रहेंगे।