मध्य प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार-2017 की लिस्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार-2017 के लिये चयनित खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है. इस वर्ष 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार, 10 सीनियर खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार, दो खेल प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार, एक खेल हस्ती को खेलों में विशेष योगदान के लिए स्व. प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार तथा खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन एवं जीवन पर्यन्त योगदान के लिए एक खेल हस्ती को लाईफ टाईम अचिव्हमेंट पुरस्कार से नवाजा जायेगा.

एकलव्य पुरस्कार-2017
इस वर्ष 14 खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा इनमें पांच-पांच खिलाड़ी इन्दौर और भोपाल के तथा अशोकनगर, जबलपुर, शिवपुरी और ग्वालियर का एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में मनीषा कीर (शूटिंग) भोपाल, प्रत्यक्षा सोनी (साॅफ्ट टेनिस) भोपाल, प्रियम जैन (वूशू) अशोकनगर, माला कीर (कयाकिंग-केनोइंग) भोपाल, सुदीप्ती हजेला (घुड़सवारी) इन्दौर, तितिक्षा मराठे (तैराकी) इन्दौर, विश्वजीत सेंधव (रोइंग) भोपाल, हर्षिता तोमर (सेलिंग) भोपाल, पीयूष सिंह (वेटलिफ्टिंग) जबलपुर, पलाश समाधिया (कराते) शिवपुरी, अंचित कौर (फेंसिंग) ग्वालियर, ज्योति पारखे ( साॅफ्टबाॅल) इन्दौर, आकाश रूडेले (कबड्डी) इन्दौर तथा ईशिका शाह (बिलियर्ड-स्नूकर) इन्दौर का चयन एकलव्य पुरस्कार के लिए किया गया है.

विक्रम पुरस्कार-2017
इस वर्ष विक्रम पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 10 खिलाड़ियों में पांच बालक और पांच बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं. इनमें जबलपुर और भोपाल के तीन-तीन, टीकमगढ़, आगर-मालवा, इन्दौर और ग्वालियर का एक-एक खिलाड़ी शामिल है. इनमें प्रिंस परमार (कयाकिंग-केनोइंग) टीकमगढ़, स्वेच्छा जाटव (वूशू) जबलपुर, संजय सिंह राठौड़ (शूटिंग) आगर-मालवा, सोना कीर (रोइंग) भोपाल, रीना सिंधिया (कराते) जबलपुर, शैला चार्ल्स (सेलिंग) भोपाल, अफ्फान यूसुफ (हाॅकी) भोपाल, नरेन्द्र समेलिया (खो-खो) इन्दौर, सरिता रैकवार (पाॅवरलिफ्टिंग) जबलपुर और धर्मेन्द्र अहिरवार (तैराकी-दिव्यांग) ग्वालियर का चयन विक्रम पुरस्कार के लिए किया गया हैं.

विश्वामित्र मित्र पुरस्कार-2017
इस वर्ष का विश्वामित्र पुरस्कार तरूणा चावरे (मल्लखम्ब) उज्जैन और दविन्दर सिंह खनूजा (पाॅवरलिफ्टिंग) इन्दौर को प्रदान किया जाएगा.

स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार-2017
मल्लखम्ब खेल को प्रोत्साहन देने के लिए स्थापित इस वर्ष का स्व. श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार मल्लखम्ब खिलाडी चन्द्रशेखर चौहान उज्जैन को प्रदान किया जाएगा.

लाईफ टाईम अचिव्हमेंट पुरस्कार-2017
इस वर्ष का लाईफ टाइम अचिव्हमेन्ट पुरस्कार स्व. प्रभाकर कुलकर्णी, इन्दौर को मरणोपरांत उनके क्रिकेट, खो-खो एवं कबड्डी में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जायेगा.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!