
अपना बिजनेस शुरू करने के लिए है स्कीम
कोई भी नया बिजनेस शुरू करने के सबसे जरूरी चीज पैसा होता है। अगर आपके पास वर्किंग कैपिटल नहीं है तो फिर किसी भी तरह के बिजनेस को शुरू करना केवल सपने में ही हो सकता है, उसको हकीकत बनाने में दिक्कतें आएगी। यह लोन इसी शर्त पर दिया जाएगा कि आप इस पैसे का इस्तेमाल केवल बिजनेस शुरू करने पर इस्तेमाल करेंगे।
इनको मिलेगा लोन
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति इस तरह के लोन को ले सकता है। यह शहरी और ग्रामीण दोनों तरह में रहने वाले लोगों को मिलेगा। जनरल कैटेगिरी के व्यक्ति भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिलाएं, दिव्यांग, भूतपूर्व सैन्य कर्मी, उत्तर-पूर्व और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष रियायत भी दी जाएगी। इस तरह के लोन के लिए स्वंय सहायता समूह, सोसाइटी और चैरिटेबिल संस्थान भी अप्लाई कर सकते हैं।
ये मिलेगी रियायत
शहरी क्षेत्र के आवेदक के पास लोन लेने के लिए कम से कम 10 फीसदी अपनी पूंजी होनी चाहिए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक के पास 5 फीसदी अपनी पूंजी होनी चाहिए। लोन पर जनरल कैटेगिरी के शहरी आवेदक को पूरे प्रोजेक्ट का 25 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आवेदक को 15 फीसदी रियायत मिलेगी। वहीं अन्य कैटेगिरी के आवदेकों को 25 से लेकर के 35 फीसदी तक की रियायत मिलेगी।
मिलेगा इतना लोन
अगर आप किसी तरह की कोई फैक्ट्री लगाते हैं तो 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं। वहीं सर्विस सेक्टर में बिजनेस शुरू करने के लिए यह सीमा 10 लाख रुपये है।