जांच के पन्नों में उलझे IAS पन्नालाल, 2 घंटे में गई कलेक्टरी

Bhopal Samachar
भोपाल। आईएएस पन्नालाल सोलंकी भी अब एक ग्रंथ बनते जा रहे हैं। उनसे जुड़े विवादों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को जारी हुई आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में पन्नालाल सोलंकी को पन्ना जिले का कलेक्टर बनाया गया था। यह खुशी महज 2 घंटे ही टिक पाई और नया आदेश जारी हो गया। जिसमें लिखा था कि पुराना आदेश निरस्त किया जाता है। परेड की कमांड आई 'जैसे थे' बोले तो आइरिन सिंथिया वापस पन्ना कलेक्टर और पन्नालाल सोलंकी वापस अपर सचिव मप्र शासन। 

क्यों हुआ आदेश निरस्त
कहा जा रहा है कि पन्नालाल सोलंकी ने बड़े ही जतन से पन्ना की कलेक्टरी हासिल की थी लेकिन जैसे ही लिस्ट जारी हुई, हाईलेवल पॉलिटिक्स शुरू हो गई। पन्नालाल सोलंकी को कुपोषण के मामले में श्योपुर कलेक्टर को पद से दीपावली के समय हटाया गया था। इसे अभी एक साल पूरा नहीं हुआ है और नई लिस्ट में सोलंकी का नाम आ गया। अत: आनन फानन नया आदेश जारी किया गया। 

2 करोड़ के घोटाले का भी है आरोप
श्योपुर के तत्कालीन कलेक्टर पन्नालाल सोलंकी पर 2 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है। यह घोटाला 35 समितियों के माध्यम से किया गया एक सुनियोजित घोटाला था परंतु जल्दबाजी के कारण पकड़ा गया। कलेक्टर ने ऐसी 35 समितियों के बैंक खाते खुलवाकर उन्हें शासकीय योजनाओं का पैसा दे दिया जो रजिस्टर्ड ही नहीं थीं। पहले खाते खुले, पैसे ट्रांसफर हुए फिर रजिस्ट्रेशन कराया गया। इन समितियों के माध्यम से कई हेर-फेर किए गए। आरोप है कि सबकुछ कलेक्टर के निर्देश पर किया गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!