अपनी असफलता को सफलता में बदलना चाहते हो तो गुपचुप कीजिए यह उपाय | GUPT NAVRATRI 2018

Bhopal Samachar
वैसे तो पूरे वर्ष मे दो नवरात्रि होती है जिसे सभी लोग जोर शोर से मनाते है लेकिन इसके अलावा आषाढ़ और माघ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक नौ दिन गुप्त नवरात्रि के रूप मे मनाए जाते हैं। चूंकि ये साधना गुप्त रूप से होती है इसलिये इसे गुप्त नवरात्रि कहते है। पहले दो नवरात्रि की तरह ही इसमें भी सभी नौ माता का एक एक दिन होता है। चूंकि ये साधना गुप्त रूप से होती है इसीलिये विशेष रूप से फलदायी होती है। तन्त्र साधकों के लिये ये साधना खास रूप से फलदायी होती है।

विद्यार्थी और व्यापारी वर्ग के लिये खास
पूरा संसार शक्ति के दम पर ही चल रहा है। बिना शक्ति के जीव शिव की जगह शव ही होता है जो जातक इन चार नवरात्रि मे व्रत उपवास द्वारा शक्ति का जागरण करते है वे जीवन मे चाहे कितनी वही अशुभ स्थिति मे हो उस पर विजय प्राप्त कर अच्छी स्थिति मे पहुंचते है। मां भगवती की शक्ति से ही समस्त ब्रम्हान्ड चलायमान है। जो भी व्यक्ति इस रहस्य को जानकर नौ दिन व्रत संयम और आहार संयम करता हैं वह व्यक्ति अपने आपको इन नौ दिन की साधना के प्रभाव से स्वयं को दिव्य शक्ति से चार्ज या शक्तिशाली पाता है। ऐसे व्यक्ति इन साधना के दम पर खुद पर विजय तो प्राप्त करते ही है साथ ही दुनिया पर भी विजय प्राप्त करते है। विद्यार्थी वर्ग तथा व्यापारी को अपने क्षेत्र मे दिमागी शक्ति का विशेष प्रयोग करना पड़ता है। सामान्य ग्रह योग वाले जातक शिक्षा और व्यापार की प्रतिस्पर्धा का सामना नही कर पाते फलस्वरूप समझौते या असफलता प्राप्त करते है लेकिन जो लोग भगवती की साधना करते है वे लोग शिक्षा व्यापार तथा जीवन के हर क्षेत्र मे सफल होते है।

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2017
इस बार आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 24 जून से 2 जुलाई तक रहेगी 3 जुलाई को नवरात्रि व्रत खोला जायेगा। जो भी व्यक्ति संयम व्रत द्वारा अपने जीवन को सफल बनाना चाहता है। उसे इन नौ दिन की साधना अवश्य करना चाहिये। जैसी आपकी सामर्थ्य हो वैसी साधना अवश्य करनी चाहिये कहते है की इन नौ दिन मे राम नाम का स्मरण जातक को अपार शक्ति देता है तथा इसे जपने के लिये किसी गुरु या विशेष अनुमति की आवश्यकता नही होती कलयुग मे भगवान शिव के आशीर्वाद से इसे सभी लोग जप सकते है तथा इसका प्रभाव अमोघ है।
प.चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184,7000460931
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!