MPBOU: B.ed EXAM का RESULT घोषित

Bhopal Samachar
भोपाल। भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने बीएड (एसईडीई) प्रथम और द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बीएड प्रथम वर्ष में 124 छात्रों में से 109 छात्र उत्तीर्ण हुए और 15 अनुत्तीर्ण हुए। द्वितीय वर्ष में 526 छात्रों में से 443 उत्तीर्ण और 35 छात्र अनुत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम क्रमशः 87.9 प्रतिशत और 84.22 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम विवि की वेबसाइट़ पर देखा जा सकता है। परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट बदली
भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने सत्र 2016-17 के स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। छात्र अब 15 मई तक अपने असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। इसके बाद विवि असाइनमेंट जमा करने की तारीख में कोई बदलाव नहीं करेगा। इससे पहले असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल निर्धारित थी। 

परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 
प्रशासन के लाख दावों के बाद भी भिंड-मुरैना में नकल के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। मंगलवार को एक बार फिर 4 युवकों को नकल कराते पकड़ा गया। दरअसल प्रशासन को भोज मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीए, बीएससी व बीकाम की परीक्षाओं में नकल कराए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए छापा मारा गया तो चार युवक छात्रों को नकल कराते मिले। अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो युवकों ने पहले खुद को टीचर बताया, लेकिन कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद चारों को थाने ले जाने की तैयारी की गई। इस दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!