
SDM बाफना को फोन लगाया
मामला मंगलवार दोपहर का है। शाजापुर एएसपी ठाकुर किसी विवाह समारोह में भाग लेने के लिए नागदा आई थी। यहां उन्होंने कुछ घंटे के लिए सर्किट हाउस में रूम बुक करने के लिए एसडीएम बाफना को फोन लगाया। फोन पर हुई चर्चा के दौरान ही दोनों में तकरार हाे गई। हालांकि इसके बाद उन्हें रूम तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने कलेक्टर संकेत भोंडवे से मौखिक शिकायत की है।
उन्होंने बदतमीजी से बात की थी, शाजापुर एसपी को बता दिया है
सर्किट हाउस में कमरा बुक करने की बात को लेकर एएसपी ने बदतमीजी से बात की। इस तरह बात नहीं करना चाहिए। कलेक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है।
ऋजु बाफना, एसडीएम, नागदा
मुझे नहीं मालूम था कि महिला एसडीएम है और आईएएस है
मुझे नहीं मालूम था कि नागदा में महिला एसडीएम हैं। यह भी नहीं पता था कि वे आईएएस हैं। मैंने सहज भाव से फोन लगाया लेकिन उनका वे ऑफ टॉकिंग गलत था।
ज्योति ठाकुर, एएसपी, शाजापुर