
घटना शनिवार सुबह 9 बजे हाईवे के धन्यवाद तिराहे से तवानगर रोड पर 2 किलोमीटर दूर बंजारी माई से आगे हुई। हादसे का कारण टैक्सी के ब्रेक न लगना बताया गया। हालांकि ड्राइवर तखत सिंह के मुताबिक मोड़ पर टैक्सी का स्टेयरिंग नहीं घूम पाया, जिससे अनियंत्रित होकर टैक्सी पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की डॉयल 100 गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को इटारसी के अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में तवानगर के चंपालाल कहार की 32 वर्षीय गर्भवती पत्नी केसरबाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वो टैक्सी के नीचे दब गई थी। केसरबाई इटारसी के सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी जांच करवाने आईं थी लेकिन जांच न होने पर टैक्सी से वापस घर लौट रही थीं।दुर्घटना में ड्राइवर तखत सिंह पुत्र सुंदरलाल (44) तवानगर, बसंती बाई पत्नी रमेश नागवंशी (30), सिवनी मालवा तहसील में पदस्थ पटवारी राजकुमार बलिराम चौरसिया (55) व टैक्सी मालिक रामेश्वर प्रसाद पाठक पुत्र रविंद्र मोहन पाठक (65) तवानगर शामिल हैं।