
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही नए जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जब तक नवीन कार्यकारिणी का गठन नहीं हो जाता है। तब तक वर्तमान कोषाध्यक्ष भगवत प्रसाद ओझा कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में संगठन की गतिविधियों को संचालित करते रहेंगे। संगठन मंत्री श्री श्रीवास्तव ने प्रांताध्यक्ष को पत्र लिखकर नए जिलाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त करने का आग्रह किया है।
संगठन ने वर्तमान जिला अध्यक्ष केशव प्रसाद त्यागी को 7 दिवस के अंदर सभी फाइल एवं अन्य सामग्री कार्यकारी जिला अध्यक्ष भगवत प्रसाद ओझा को सौंपने के निर्देश दिए हैं। सभी आजीवन एवं सक्रिय सदस्यों से संघ की आगामी गतिविधियों में हिस्सा लेने एवं नवीन जिला अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के गठन में सहयोग करने का आग्रह किया है।