धन ,आय ,पैसा
इस वर्ष आर्थिक क्षेत्र मे आपको मिले जुले परिणाम देखने को मिलेंगे।जनवरी मे आर्थिक योग उत्तम रहेंगे।फरवरी से मई तक थोड़ी दिक्कत का योग ।मई से अकतूबर तक धन प्राप्ति के उत्तम योग।नवेंबर ,दिसम्बर सामान्य रहेगा। आर्थिक कष्टों से राहत के लिये शनिदेव को शांति कराये । हनुमान मंदिर जाये व मंगलवार का व्रत ऋण मुक्त रखेगा।
नौकरी ,रोजगार ,व्यापार
फरवरी से नौकरी कामकाज मे अच्छी परिणाम प्राप्त होंगे। जून माह तक अपने कार्यों को तेजी से पूर्ण करे।जून से सितम्बर तक कामकाज मे परेशानी का योग। सितम्बर से वर्षान्त तक शासकीय ,प्राइवेट तथा खुद के कार्य मे अच्छी सफलता मिलेगी।
स्वास्थ्य
इस वर्ष आपको सिर दर्द ,हृदय रोग ,तथा पैरो की तकलीफ हो सकती है ,इस समयावधि मे कोर्ट से भी तकलीफ हो सकती है।फरवरी से जून तक उदर रोग ,शिक्षा मे तकलीफ सम्भव ,जून से अक्टूबर तक न्यायिक ,शारीरिक (पैर ,सिर )की तकलीफ हो सकती है ।शनि ग्रह की शांति कराये।
प्रेम प्रसंग ,विवाह
इस राशि वालों को विवाह सम्बन्धों मे वेसे भी काफी तकलीफ रहती है।इस वर्ष फरवरी से जून तक प्रेम प्रसंग ,विवाह आदि मे तकलीफ का योग।जून से वर्षान्त तक गुरु की अनुकूल स्थिति आपको अपने जोड़ीदार के करीब लायेंगी।यदि इस अवधि मे आप पुखराज पहनते है तो विवाह योग प्रबल होंगे।
पूजापाठ ,ग्रहशांति ,व्रत
सभी कष्टों से राहत के लिये आपको शनि देव को वैदिक मँत्रों से शांति करानी चाहिये। गुरुवार का व्रत व हनुमानजी की सेवा आपको सर्वश्रेष्ठ फल दे सकती है।
जनवरी
आर्थिक रुप सॆ यह माह आपके लिये ठीक नही रहेगा।मान प्रतिष्ठा के लिये संघर्ष करना पड़ेगा।प्रेम प्रसंगो मे वृध्दि का योग ।व्यापार मे उत्साह वर्धक परिणाम मिलेंगे।
फरवरी
यह माह आपको स्वास्थय के दृष्टि सॆ मिलाजुला परिणाम देगा।व्यापार मे सोच समझ कर कार्य करे ।लम्बी यात्रा मे सावधानी बरतें ।राज्य पक्ष सॆ अच्छा सहयोग मिलेगा।
मार्च
यह माह आपके लिये सफलता दायक रहेगा ।सोचे हुए कार्य पूरे होंगे।चयन परीक्षा मे सफलता का योग ।व्यापार मे उत्साहवर्धक परिणाम मिलेंगे।
अप्रेल
आर्थिक रुप सॆ विशेष लाभ का योग। बड़बोलेपन सॆ बचे ।व्यापार मे संयम का परिचय दें ।सेना,भूमि ,सम्पत्ति , पुलिस ,अग्नि ,विधुत के क्षेत्र मे कार्य करने वालों को श्रेष्ठ सफलता का योग।
मई
शासकीय कार्यों मे श्रेष्ठ सफलता का योग ।चयन परीक्षार्थियों के लाभदायक समय।मान प्रतिष्ठा की वृध्दि होगी।राज्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा।
जून
खिलाड़ियों ,सेना ,पुलिस तथा चुनौती पूर्ण कार्य वालों को यह माह विशेष सफलता दिलायेगा।भाग्य साथ देगा।अपने अंदर काफी ऊर्जा महसूस करेंगे।आय के साधन अच्छा लाभ देंगे।
जुलाई
यह माह आपके लिये संकट पूर्ण है।पहले दो सप्ताह शुभ परिणाम मिलेंगे सभी कार्य सफल होंगे।16 जुलाई के पश्चात विशेष सावधानी रखें ।शत्रु आपको बदनाम कर सकते है।अग्नि ,वाहन सॆ सावधान रहें ।क्रोध पर नियंत्रण रखें।
अगस्त
सामाजिक क्षेत्रों मे मान सम्मान वृध्दि का योग।भोग विलास मे सावधानी बरतें।शिक्षा के क्षेत्र मे शुभ योग ।15 अगस्त सॆ समय शुभ है।विशेष क्षेत्र मे चयन का योग ,लाभ के अवसर।
सितम्बर
यह माह आर्थिक रुप सॆअच्छी सफलता वाला रहेगा।स्वास्थय उत्तम रहेगा।खानपान मे ध्यान रखें।भाग्य मजबूत।नये कार्यों को करने के लिये श्रेष्ठ समय।
अक्तूबर
शत्रु परास्त होंगे।विवादित कार्यों मे सफलता का योग। वरिष्ठ तथा माननीय लोगो की कृपा प्राप्त होगी।शासकीय पक्ष सॆ सहयोग मिलेगा।
नवेंबर
परिवार ,व्यापार मे कूछ दिक्कतों के योग ।शासकीय कार्यों मे सफलता का योग।भाग्य सॆ विशेष सहयोग मिलेगा।
दिसम्बर
चयन परीक्षार्थियों के लिये श्रेष्ठ अवसर ।व्यापार मे विशेष सफलता का योग।गुरुजनों सॆ मदद मिलेगी ।भाग्यवर्धक तथा मांगलिक कार्यों का योग।शासकीय क्षेत्रों सॆ विशेष सफलता का योग।
नवग्रह राशिफल 2017
सूर्य
आपकी राशि का स्वामी सूर्य है।यदि आपको सूर्य की दशा चल रही है तो यह वर्ष आपके मान प्रतिष्ठा ,राज्य पक्ष से लाभ की दृष्टि से अत्यंत अनुकूल परिणाम देने वाला है।कर्मक्षेत्र की दिक्कतों का खात्मा होगा।जुलाई के पश्चात परिवार ,व्यापार से समस्यायें समाप्त होगी अच्छॆ परिणाम प्राप्ति के योग।
भगवान सूर्य की पूजा करें।
चंद्र
यदि आप चंद्र की दशा मॆ चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये कष्टप्रद हो सकता है।षडयन्त्रों से खुद को बचाना होगा।शत्रु मान प्रतिष्ठा को ख़त्म करने की कोशिश करेंगे।रोग ,बीमारी ,ऋण आदि से तकलीफ सम्भावित।जुलाई अगस्त का महीना कष्टप्रद हो सकता है।भगवान भोलेनाथ की सेवा करें।
मंगल
यदि आप मंगल की दशा मॆ है तो यह वर्ष आपके लिये भूमि भवन ,संपत्ति के दृष्टिकोण से लाभकारी होगा। अगस्त के पश्चात राज्यकृपा का योग बनेगा। वरिष्ठ लोगों की कृपा बनेगी। नौकरी ,रोजगार मॆ सफलता प्राप्ति के योग।सेना, पुलिस की नौकरी वालों के लिये महत्वपूर्ण समयहनुमानजी जी की सेवा करें।
राहू
यदि आप राहु की दशा मॆ चल रहे है तो यह वर्ष आपके लिये कष्टप्रद हो सकता है।मान प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है।षडयन्त्रों से सावधान रहें। विवादित कार्यों मॆ सावधानी बरतें। भगवान भैरवनाथ की पूजा करें।
गुरु
यदि आप गुरु की दशा मॆ चल रहे है तो शिक्षा ,सम्मान ,धन वृध्दि के योग प्रबल है।इस वर्ष आपकॊ वरिष्ठ राजकीय लोगों की कृपा भी प्राप्त होगी।विद्यार्थीयों के लिये यह वर्ष सफलता देने वाला रहेगा।चयन परीक्षार्थियों के लिये उत्तम योग।गुरु की विशेष कृपा प्राप्ति के लिये दत्त भगवान की सेवा करें।
शनि
यदि इस वर्ष आपको शनि की दशा की दशा चल रही है तो यह वर्ष आपके लिये मिश्रित सफलता देने वाला रहेगा।कर्मक्षेत्र से दबाव कम होगा।न्यायलय सम्बन्धी जाँच मॆ राहत मिलेगी।शिक्षा तथा संतान सम्बन्धी तकलीफें सम्भावित है।शनि की ग्रह शांति करायेंगे तो लाभ प्राप्त होगा।
बुध
यदि इस वर्ष आपको बुध की दशा चल रही है तो यह वर्ष आपके लिये आर्थिक दृष्टिकोण से लाभकारी रहेगा।व्यापार मॆ उन्नति के योग ।जुलाई के पश्चात व्यापार मॆ वृध्दि के योग।साझीदारी के कार्यों मॆ सफलता का योग।देवी पूजन से लाभ का योग।
केतु
यदि इस वर्ष आप केतु की दशा मॆ चल रहे है तो यह वर्ष आपके मिश्रित परिणामदायक रहेगा।जुलाई तक परिवार व्यापार मॆ सामान्य तनाव का योग।विवादों से बचें।जुलाई के बाद शत्रु परास्त होंगे।रोग बीमारी का नाश होगा।भगवान गणेश तथा हनुमन्त सेवा से लाभ।
पंडित चन्द शेखर नेमा "हिमांशु "
Whatsup number (9893280184)