
जनसुनवाई में मंगलवार को अतिथि शिक्षक प्रीति राजपूत नियुक्ति में अनियमितताओं की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंची थी। प्रीति ने बताया कि जैसे ही कलेक्टर की डायस पर पहुंची, पास में बैठे जिला शिक्षा अधिकारी आरएन शुक्ला ने उसने आवेदन छीन लिया है।
प्रीति का आरोप है कि शासन स्तर पर पुराने अतिथि शिक्षकों के लिए प्राथमिकता दी जाती है लेकिन शाला प्रबंधक समिति की बगैर बैठक बुलाए किसी और की भर्ती कर ली गई है। प्रीति का कहना था कि वह देवरी पथरिया संकुल शाहपुर में बीते पांच साल से विज्ञान विषय से अतिथि शिक्षक है। प्रीति ने इस मामले में कलेक्टर विकास नरवाल से जनसुनवाई खत्म होने के बाद शिकायत की है।