BHOPAL NEWS: नारियलखेड़ा में हंगामा, पुलिस ने फुटपाथ के दुकानदारों का सामान जप्त किया

भोपाल, 19 अक्टूबर 2025
: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नारियलखेड़ा इलाके में पुलिस ने फुटपाथ पर दीपावली का सामान रख कर बैठे हुए दुकानदारों का सामान जप्त कर लिया। वार्ड नंबर 12 के पार्षद देवेंद्र भार्गव और वार्ड नंबर 13 के पार्षद मनोज राठौर ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया लेकिन पुलिस ने दुकानदारों का पूरा सामान थाने में जप्त कर लिया।

पुलिस ने केवल कुछ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की

पूरे शहर में फुटपाथों पर दुकानदारों ने सामान रखा हुआ है। जो फुटपाथ दुकान के सामने नहीं है वहां पर फुटपाथ के दुकानदारों ने सामान रख लिया है और बिक्री कर रहे हैं। नारियल खेड़ा इलाके में गौतम नगर थाना पुलिस ने उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी, जिनकी अपनी कोई दुकान नहीं है, जो केवल दीपावली का बाजार करने के लिए आए थे। पुलिस ने न केवल उनका हटाया बल्कि केस दर्ज करके उनका सामान भी जप्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ फुटपाथ की दुकानदारों ने गौतम नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ ने 'पुलिस तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी' जैसे नारे लगाए।

पार्षद ने पुलिस के सामने लगाई उठक-बैठक

वार्ड नंबर- 12 नारियल खेड़ा के पार्षद देवेंद्र भार्गव ने कहा कि फुलझड़ी बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके विरोध में हमने पुलिस से रिक्वेस्ट की और उठक-बैठक लगाकर उनसे अनुरोध किया। वार्ड नंबर- 13 के पार्षद मनोज राठौर ने बताया कि फुटपाथ पर बैठने वाले ये सभी छोटे दुकानदार हैं। इनके पास कोई बम या भारी पटाखा नहीं था। हर दुकान पर बस दो से पांच हजार रुपए का सामान था। पुलिस ने बिना वजह सात दुकानों की जब्ती बना ली और केस दर्ज कर लिया।

सिर्फ हमारे इलाके में ही कार्रवाई क्यों की गई?

मनोज राठौर ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई कर रही है, तो पूरे शहर में समान रूप से करे। सिर्फ एक क्षेत्र को क्यों निशाना बनाया जा रहा है? उन्होंने कहा कि जब्ती के बाद क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र भार्गव भी मौके पर पहुंचे और थाने में अधिकारियों से बात की। फिलहाल जब्त सामान थाने में रखा गया है। बताया गया कि सोमवार को कोर्ट से आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!