
शासन स्तर पर संक्रमण रोकने का दिखावा अब भी जारी है लेकिन सरकार संक्रमण को फैलने से रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। पिछले चार दिन में ही शहर में करीब 50 से ज्यादा मलेरिया के पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। भोपाल में कोलार, नवीबाग, ऐशबाग, ललिता नगर, गांधी नगर, ईश्वर नगर और जाटखेड़ी में सबसे ज्यादा संक्रमण फैल रहा है। इसके अलावा शहर के सभी इलाकों से मरीजों का आना जारी है।
मंगलवार को एक दिन में भोपाल में 16 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक करीब 150 लोग डेंगू से प्रभावित हो चुके हैं। इस मामले में आरोप लगते रहे हैं कि प्राइवेट अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार संक्रमण की रोकथाम की उचित कार्रवाई नहीं करती। अलबत्ता कागजों में कुछ प्रयास जरूर होते हैं। कभी कभी प्रेस बयान भी जारी होते हैं।