मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत जनजातीय विभाग की अधिकारिक में आने वाले विकासखण्डों में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मॉडल स्कूलों और सांदीपनि विद्यालय इत्यादि में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की वेतन के व्यवस्था हेतु लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
मध्य प्रदेश के 19 जिलों में अतिथि शिक्षकों की वेतन व्यवस्था
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल द्वारा झाबुआ, अलीराजपुर, मंडला, डिंडोरी, बडवानी, धार, सिवनी, बालाघाट, खरगोन, खण्डवा, सीधी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, छिंदवाडा, बैतूल, श्योपुर, रतलाम, बुरहानपुर के जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित किया गया है कि, जनजातीय विभाग के विकासखण्डों के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के मॉडल / सांदीपनि विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय जनरेट करने की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध करायी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी (संलग्न-मैन्युअल) अनुसार एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर कार्यवाही पूर्ण कर अतिथि शिक्षकों के मानदेय देयकों का तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करें।
.webp)
