भोपाल। दीपावली एवं लक्ष्मी पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल के सभी आरक्षण (पीआरएस) केंद्रों को दिनांक 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को रविवार की भांति प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 14.00 बजे तक संचालित किया जाएगा।
अनारक्षित टिकट काउंटर इस अवधि में भी नियमित दिनों की तरह सामान्य रूप से संचालित रहेंगे ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवन मोबाइल ऐप तथा आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट और ऐप के माध्यम से आरक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी निरंतर जारी रहेगी। यात्रियों से अपील है कि समय रहते अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक कर लें।
त्यौहारों पर भोपाल मंडल होकर 3 जोड़ी संचालित हो रही हैं स्पेशल ट्रेनें
भोपाल 19 अक्टूबर। रेल प्रशासन द्वारा आगामी दिवाली एवं छठ त्यौहारों के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल होकर रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति, रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एवं रीवा-हडपसर-रीवा के मध्य स्पेशल ट्रेनें संचालित हो रही है।
इन संचालित स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :-
रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 01.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुँच रही है।
गाड़ी संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 02.11.2025 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुँच रही है।
ठहराव :- नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा।
रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
01704 रीवा से डॉ.अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 25 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को रीवा स्टेशन से रात 22:20 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन दोपहर 15:05 बजे डॉ.अम्बेडकर नगर स्टेशन पर पहुँच रही है।
01703 डाॅ.अम्बेडकर नगर से रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 26 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को डॉ.अम्बेडकर नगर स्टेशन से रात 21:20 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन दोपहर 13:30 बजे रीवा स्टेशन पर पहुँच रही है।
ठहराव :- सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, सुजालपुर, मक्सी, देवास एवं इंदौर।
रीवा-हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01751 रीवा-हडपसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को रीवा स्टेशन से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन प्रातः 05:00 बजे हडपसर स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 01752 हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को हडपसर स्टेशन से सुबह 06:40 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 06:25 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।
ठहराव :- सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी , हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहिल्यानगर जंक्शन एवं दौड़ कॉर्ड लाइन।