मध्यप्रदेश शासन ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा की घोषणा कर दी है। इस समाचार में हम सरकारी नौकरी के इस अवसर की पूरी जानकारी के साथ मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा जारी की गई रूल बुक की डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं। ताकि आप डाउनलोड कर सकें और भविष्य में आपका काम आवे।
MP Government Group-2 Sub Group-3 Combined Recruitment Test - 2025
यह भर्ती परीक्षा समूह-2 उपसमूह-3 के पदों पर सीधी भर्ती हेतु आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ई.एस.बी.), भोपाल द्वारा संचालित की जाएगी। इस समूह के अंतर्गत विज्ञापित पद तृतीय श्रेणी के हैं। यह परीक्षा उन सभी पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है जिन्हें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर रखा गया है।
2. महत्वपूर्ण तिथियाँ और आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि 29.10.2025 है, और
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12.11.2025 है।
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 17.11.2025 है।
परीक्षा 13.12.2025 से प्रारंभ होगी।
आवेदन शुल्क विवरण:
• अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए शुल्क ₹ 500/- प्रति प्रश्न पत्र है।
• अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ई.डब्ल्यू.एस./निःशक्तजन अभ्यर्थियों (केवल म.प्र. के मूल निवासियों के लिए) शुल्क ₹ 250/- प्रति प्रश्न पत्र है।
• सीधी भर्ती (बैकलॉग) के लिए कोई शुल्क नहीं है।
• ऑनलाईन आवेदन (कियोस्क के माध्यम से) भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपी ऑनलाईन का पोर्टल शुल्क ₹ 60/- देय होगा।
• पंजीकृत सिटीजन यूजर के माध्यम से फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क ₹ 20/- देय होगा।
3. कुल रिक्त पदों की संख्या
समूह-2 उपसमूह-3 संयुक्त भर्ती परीक्षा-2025 के तहत कुल 454 पद विज्ञापित किए गए हैं। इन पदों का श्रेणीवार योग इस प्रकार है:
• अनारक्षित (UR): 146 पद
• ई.डब्ल्यू.एस. (EWS): 29 पद
• अनुसूचित जाति (SC): 58 पद
• अनुसूचित जनजाति (ST): 69 पद
• अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 152 पद
टिप्पणी: विभाग के पत्र क्रमांक 2587 दिनांक 15.09.2025 द्वारा प्रयोगशाला सहायक (पोस्ट कोड 14) के 02 पद विलोपित किए गए हैं।
4. अनिवार्य योग्यता एवं शैक्षिक अर्हताएँ
अभ्यर्थी को अपने आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को माँगकर्ता विभाग के विभागीय भर्ती नियमों के अनुसार शैक्षिक/तकनीकी/व्यावसायिक अर्हता धारण करना अनिवार्य होगा।
समूह-2 उपसमूह-3 के लिए सामान्य शैक्षिक अर्हता: अभ्यर्थियों ने विभागों के संबंधित भर्ती नियमों के अधीन यथा वांछित किसी भी विषय में स्नातक उपाधि (Graduation Degree) उत्तीर्ण की हो।
अन्य अनिवार्य योग्यताएँ:
• मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
• शैक्षणिक अर्हताएँ आवेदन पत्र भरने की तिथि को अनिवार्य रूप से पूर्ण होनी चाहिए। इसके बाद अर्जित की गई अर्हता वाले अभ्यर्थियों को विचार क्षेत्र में होने की पात्रता नहीं होगी।
5. महत्वपूर्ण पदों के लिए शैक्षिक योग्यता (उदाहरण)
• कनिष्ठ रेशम निरीक्षक (पोस्ट कोड 01) और फील्ड ऑफिसर (पोस्ट कोड 02) (रेशम संचालनालय, भोपाल): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान/कृषि विज्ञान में स्नातक उपाधि एवं वैकल्पिक अर्हता के रूप में कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए।
• बायोमेडिकल इंजीनियर (पोस्ट कोड 03, 58, 59): बी.ई. (बायोमेडिकल इंजीनियरिंग) तथा 300 बिस्तरों वाले अस्पताल में 01 वर्ष का अनुभव।
• प्रयोगशाला तकनीशियन (पोस्ट कोड 09, 11, 12, 13, 20, 21, 22): विज्ञान विषय (भौतिक, रसायन एवं भू-विज्ञान) में प्रथम श्रेणी की स्नातक उपाधि।
• निरीक्षक नापतौल (पोस्ट कोड 19): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक (भौतिक एक विषय के रूप में हो) या प्रौद्योगिकी/इंजीनियरिंग में स्नातक हो। अथवा इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा के साथ शासकीय/निगम मंडल/निजी क्षेत्र में 03 वर्ष का व्यावसायिक अनुभव हो।
• कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (पोस्ट कोड 16): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि (जिसमें भौतिक एक विषय हो) अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.ई.) तथा हिंदी बोलने, पढ़ने एवं लिखने में समर्थ हो।
• सहायक यंत्री (सिविल/विद्युत/मैकेनिकल) (पोस्ट कोड 06, 07, 08 और अन्य नगर निगम के पद): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग ट्रेड (सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल) में डिग्री। वांछनीय योग्यता में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी/पर्यावरणीय अभियांत्रिकी/सेनेटरी इंजीनियरिंग क्षेत्र में मास्टर डिग्री शामिल है।
6. आयु सीमा और छूट
आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 की स्थिति में की जाएगी।
न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा (वर्षों में):
• खुली प्रतियोगिता से सीधी भर्ती के भरे जाने वाले पदों के लिए: 18 से 40 वर्ष।
• आरक्षित वर्ग (अनु.जाति, अनु.जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शासकीय/निःशक्तजन/महिलाएं - अनारक्षित/आरक्षित) आदि के लिए: 18 से 45 वर्ष (अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट)।
आयु सीमा संबंधी अन्य प्रावधान:
• आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान नहीं है।
• विक्रम पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी।
• सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करते हुए किसी भी स्थिति में किसी भी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी (संविदाकर्मी और कंडिका 14 के अंतर्गत आने वाले को छोड़कर)।
7. परीक्षा प्रणाली एवं पाठ्यक्रम संरचना
परीक्षा ऑनलाइन पद्धति (कंप्यूटर आधारित) से आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।
परीक्षा पाली और समय:
• प्रथम पाली: रिपोर्टिंग समय सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक। उत्तर अंकित करने का समय: सुबह 09:00 से 12:00 बजे तक।
• द्वितीय पाली: रिपोर्टिंग समय दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक। उत्तर अंकित करने का समय: दोपहर 03:00 से 06:00 बजे तक।
प्रश्न पत्र संरचना (कुल 200 अंक):
• प्रश्न खंड 'अ' (100 अंक):
◦ सामान्य ज्ञान
◦ सामान्य हिंदी
◦ सामान्य अंग्रेजी
◦ सामान्य गणित
◦ सामान्य तार्किक योग्यता
◦ सामान्य विज्ञान
◦ सामान्य कंप्यूटर योग्यता ज्ञान
• प्रश्न खंड 'ब' (100 अंक): संबंधित विषय।
प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाएगा और ऋणात्मक मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
8. आरक्षण नीति
मध्य प्रदेश लोक सेवा (अनुसूिचत जातियों, अनुसूिचत जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1994 के अनुसार, पदों पर निम्न लंबवत (वर्टिकल) आरक्षण लागू होगा:
• आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 10 प्रतिशत
• अनुसूचित जनजाति (ST): 20 प्रतिशत
• अनुसूचित जाति (SC): 16 प्रतिशत
• अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 27 प्रतिशत
क्षैतिज आरक्षण (Horizontal Reservation):
• महिलाओं के लिए सभी पदों पर (वन विभाग को छोड़कर) 33 प्रतिशत पद आरक्षित रहेंगे। यह आरक्षण समस्तर (Horizontal) और वर्गवार (Compartment-wise) होगा।
• दिव्यांगजनों (PwD) के लिए द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की लोक सेवाओं एवं पदों में 6 प्रतिशत आरक्षण निम्न प्रकार से किया गया है:
1. दृष्टिबाधित और कम दृष्टि: 1.5 प्रतिशत।
2. बहरे और कम सुनने वाले: 1.5 प्रतिशत।
3. लोकोमीटर डिसेबिलिटी (LD) आदि: 1.5 प्रतिशत।
4. ऑटिज्म, बौद्धिक दिव्यांगता आदि: 1.5 प्रतिशत।
• भूतपूर्व सैनिकों को तृतीय श्रेणी के लिए 10 प्रतिशत और चतुर्थ श्रेणी के लिए 20 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण प्राप्त होगा।
संविदा कर्मियों हेतु आरक्षण: प्रत्येक विभाग में सीधी भर्ती के नियमित पदों के समकक्ष संविदा के पदों पर 5 वर्ष की निरंतर सेवा पूर्ण करने वाले संविदा अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए कुल संख्या के 50 प्रतिशत पद अथवा विभाग में सीधी भर्ती के रिक्त पद के 50 प्रतिशत तक के पद (दोनों में से जो कम हो) आरक्षित रखे जाएंगे। संविदाकर्मी को नियमित नियुक्ति होने पर पूर्व की संविदा सेवा का किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
9. अन्य आवश्यक निर्देश
• आवेदन प्रस्तुतीकरण: अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र केवल ऑनलाईन पद्धति से भरेंगे। किसी भी प्रकार का ऑफलाईन आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
• प्राथमिकता चयन: आवेदक को विज्ञापित सभी पदों हेतु अपनी शैक्षिक अहर्ताओं और पात्रता के अनुसार विकल्प/प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। यदि प्राथमिकता दर्ज नहीं की जाती है, तो अधिक अंक प्राप्त करने पर भी उन पदों के परिणाम में विचार नहीं किया जाएगा, जिनका चयन विकल्प के रूप में नहीं किया गया है।
• आधार अनिवार्य: अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है। परीक्षा में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिसमें मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, तथा पासपोर्ट में से कोई एक चयनित किया जा सकता है। UIDAI द्वारा सत्यापित होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
• प्रवेश पत्र: ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखना होगा।
• पात्रता (Provisional): कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता पूर्णतः अनंतिम (Provisional) होगी।
• निषेध: परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, सन ग्लासेस एवं नकल पर्चा आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
10. बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजाति के लिए विशेष प्रावधान
मध्य प्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहरिया/सहारिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अकार्यपालिक पदों के लिए अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुए हार्डकॉपी में सीधे संबंधित विभाग को पृथक-पृथक प्रेषित करना होगा। मंडल को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जाएगा। यदि विभाग के पद कार्यपालिक हैं, तो इन आदिम जनजातियों के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा, और वे अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में ऑनलाईन आवेदन करेंगे।
MP ESB Group-2 Sub Group-3 Combined Recruitment Test - 2025 Rulebook Direct Link
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा घोषित की गई समूह-2 उपसमूह-3 के पदो की भरती हेतु संयुक्त भरती परीक्षा-2025 की रूल बुक के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश एम्पलाइज सिलेक्शन बोर्ड भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अपलोड की गई 111 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। रिपोर्ट: शैली शर्मा/ज्योति पटेरिया।