हनुमद्स्तुति

हे नाथ मेरे बजरंगबली प्रभु आप ही एक सहारा हो,
मेरी नाव तुम्ही पतवार तुम्ही,तुम ही भव सिंधु किनारा हो ।।

हे नाथ दयाल दया करके सबका संकटमोचन कर दो, 
सबको सन्मार्ग दिखा करके मन में साहस का बल भर दो,
भव सिंधु फंसी मेरी नैया के अब तुम ही खेवनहारा हो।
हे नाथ मेरे बजरंगबली प्रभु आप ही एक सहारा हो।।

दुष्टों का दंभ दलन करते, भक्तों का मान बढ़ाते हो, 
करते भयमुक्त सभी जन को प्रभु भूत पिशाच भगाते हो,
उत्ताल उभरती लहरों से अब तुम ही तारणहारा हो ॥
हे नाथ मेरे बजरंगबली प्रभु आप ही एक सहारा हो।।

सोने के पर्वत सी काया अतुलित बल धाम कहाते हो, 
पल भर में सागर लांघ तुम्हीं सिय का संदेश सुनाते हो,
हो रामकाज के हेतु तुम्हीं प्रभु राम दूत अवतारा हो।।
हे नाथ मेरे बजरंगबली, प्रभु आप ही एक सहारा हो॥

मन मंदिर दीप जला करके जोगी जन तुमको ध्याते हैं,
मन की इच्छा अनुसार सभी वरदान, मनौती पाते हैं, 
तुम राम नाम के रसिया हो तुम ही बल बुद्धि अपारा हो।।
 हे नाथ मेरे बजरंगबली प्रभु,आप ही एक सहारा हो॥
-डॉ विनय दुबे, रीवा 
संपर्क: 9827352863
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!