
नवाज ने फिर कहा कि वो हमेशा कश्मीर का मुद्दा उठाते रहेंगे। उरी हमले के आरोपों से इनकार करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि भारत ने बिना सबूत के आरोप लगाए हैं। नवाज शरीफ ने कहा कि भारत ने 28 सितंबर को LoC पर गोलीबारी की, जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए।
नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है। नवाज ने कहा कि पाकिस्तान जंग के खिलाफ है और लड़ाई नहीं चाहता। नवाज ने कहा कि आग, खून और बारूद के बीच हम गरीबी और भुखमरी से नहीं लड़ सकते।
नवाज शरीफ कश्मीर का रोना रोते हुए बोले कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत कश्मीर के बिना नहीं हो सकती। ये भी कहा कि भारत की कार्रवाई का पाकिस्तान कड़ा जवाब देगा। नवाज शरीफ ने कहा कि आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार पाकिस्तान है।