
जानकारी के मुताबिक, म्याना थाना क्षेत्र के नारायणपुरा इलाका निवासी मुरारीलाल शुक्ला गांव में ही बतौर शिक्षक पदस्थ थे। मंगलवार देर शाम तक जब वो ड्यूटी से घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस को शिक्षक का शव चकदेवपुर गांव के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला है। शव के पास से पुलिस ने बाइक, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है, जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया।
मृतक के परिजन इस मामले में हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं। परिजनों की मानें तो आठ महीने पहले भी शिक्षक पर फायरिंग की गई थी। उस समय मुरारीलाल शुक्ला ने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से आरोपियों के हौसलें बढ़ गए और उन्होंने शिक्षक की हत्या कर दी।