MPTST 2024 MERIT LIST, WAITING LIST कट ऑफ लिस्ट और प्राप्तांक की डायरेक्ट लिंक

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के लिए आयोजित माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा प्रावीण्य सूची, प्रतीक्षा सूची, कट ऑफ लिस्ट और उम्मीदवारों को प्राप्तांक की सूची भी जारी कर दी गई है। हम यहां पर आधिकारिक वेबसाइट की डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं। कृपया सभी लिस्ट डाउनलोड करके रखे हैं ताकि भविष्य में काम आए। 
MPTST 2024 Result

MPTST 2024 Result

Direct links to check merit list, waiting list, cut off list and marks.



HOW TO Download MP MSTST Varg 2 PSTST Varg 3 Result 2024

इंटरफेस में जो जानकारी मांगी गई है उसमें एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के अलावा, First 2 Letters of Mother Name + Last 4 digit of Your Aadhar No. भी दर्ज करना होगा। आवेदक द्वारा माता का नाम एवं आधार न. जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में भरा गया है, वही दर्ज करना है। उदाहरण के लिए:-

1) माता का नाम SANGEETA + आवेदक का आधार नंबर ******1234 है तो उसे SA1234 दर्ज करना चाहिए।
2) यदि एप्लीकेशन फॉर्म में माता का नाम एक अक्षर और उसके बाद सरनेम भरा है तो - S SHARMA + ******1234 = S 1234 दर्ज करना चाहिए।
3) यदि माता के नाम में एक अक्षर के बाद बिंदु लगाया गया है तब - S. SHARMA + ******1234 = S.1234 दर्ज करना चाहिए।
4) यदि माता के नाम के आगे अंग्रेजी में श्रीमती लिखना था तब - SMT SANGEETA + ******1234 = SM1234 दर्ज करना चाहिए।
5) यदि एप्लीकेशन फॉर्म में माता के नाम के आगे अंग्रेजी में मैसेज लिख दिया था तो MRS. SANGEETA + ******1234 = MR1234 दर्ज करना चाहिए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!