
जैन मुनि तरुण सागर जी ने देश विरोधी इन बयानों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जो नेता सर्जिकल अटैक को लेकर सबूत मांग रहे हैं, सरकार को उनसे पूछना चाहिए कि पहले वो ये बताएं कि वो हिंदुस्तानी हैं या पाकिस्तानी। ऐसे सवाल करने वाले भारत में रहकर पाकिस्तानियों की भाषा क्यों बोल रहे हैं। 21वीं सदी का सबसे बड़ा रावण आतंकवाद है। उन्होंने इन नेताओ के बारे में कहा कि ज़रा तो शर्म खाओ गन्दी और ओछी राजनीति करने से बाज आओ।
जैन मुनी तरुण सागर जी ने कहा कम से कम देश की खातिर ही सही एक हो जाओ, अरे डायन भी सात घर छोड़ती है। सबूत मांगकर शहीदों के बलिदानों को मत भुलाओं। साथ ही उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक करने पर सरकार और सेना की तारीफ़ की।