
सेक्टर-5 सुशांत लोक और एमजीरोड का जेएमडी मॉल साइबर सिटी में सैकड़ो की संख्या में स्पा और पब बार चल रहे हैं। जहां आये दिन शिकायतें मिलती है की यहां मनोरंजन के नाम पर देह व्यापार का धंधा धड़ल्ले से होता है।
मीडिया में ख़बर आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। अब इस तरह के गोरखधंधे करने वालो पर पुलिस शिकंजा कस रही है। अब ऐसे में देखना होगा की स्पा और पब बार के नाम पर चल रहे देह व्यापार पर कब तक लगाम लग पाती है।