
गृहमंत्री ने व्यापमं घोटाले 212 मामलों में लिप्त कुल आरोपियों की संख्या, छात्र, अभिभावक, रेकेटियर, सॉल्वर, इम्पेसॉनेटर, प्रदेश व बाहर के आरोपियों की जानकारी देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि मामले मे उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई विवेचना कर रही है।
1355 शिकायतें
गृह मंत्री ने बताया कि व्यापमं घोटाले को लेकर 1355 शिकायतें मिलीं। इनमें से 34 शिकायतों की जांच के बाद 19 मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।
ना एसटीएफ जांच कर रही, ना सीबीआई
व्यापमं घोटाले से जुड़े ऐसे सभी मामले जिन में एसटीएफ विवेचना नहीं कर सकी, उन मामलों को अभी सीबीआई को नहीं सौंपा गया है। गृह मंत्री के अनुसार इन मामलों को सीबीआई ने अधिगृहीत नहीं किया है। मलतब यह कि 1300 से ज्यादा शिकायतों की जांच ना तो एसटीएफ ने की और ना ही सीबीआई कर रही है। यह शिकायतें फाइलों में बंद हैं।