
आरबीआई महाप्रबंधक मारग्रेट सी. रावल नेे इससे पहले एमपी नगर थाने और सीआईडी से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। आरबीआई को नवंबर 2015 में दोनों वेबसाइट के खिलाफ इस गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जांच करवाई तो शिकायत सही पाई गई।
चार दिन पहले सीआईडी ने इसे सायबर का अपराध बताते हुए सायबर सेल को भेज दिया। टीआई महेंद्र सिंह के मुताबिक आवेदन की जांच के बाद सायबर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।