ग्रामीण एवं सत्यम फायनेंशियल के खिलाफ जालसाजी की FIR

भोपाल। ग्रामीण फायनेंशियल कार्पोरेशन लिमिटेड और सत्यम फायनेंशियल कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालकों के खिलाफ सायबर पुलिस ने धोखाधड़ी की कोशिश और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। दोनों वेबसाइट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र इस्तेमाल कर रही थीं। 

आरबीआई महाप्रबंधक मारग्रेट सी. रावल नेे इससे पहले एमपी नगर थाने और सीआईडी से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। आरबीआई को नवंबर 2015 में दोनों वेबसाइट के खिलाफ इस गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जांच करवाई तो शिकायत सही पाई गई। 

चार दिन पहले सीआईडी ने इसे सायबर का अपराध बताते हुए सायबर सेल को भेज दिया। टीआई महेंद्र सिंह के मुताबिक आवेदन की जांच के बाद सायबर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!