अब फायरिंग हुई तो हम गोलियां नहीं गिनेंगे: पाकिस्तान पर फिर गरजे राजनाथ

नईदिल्ली। यूं तो राजनाथ सिंह भारत के गृहमंत्री हैं परंतु पाकिस्तान के मामले में वो अक्सर ऐसे बयान दे जाते हैं जिनकी उम्मीद रक्षामंत्री से की जाती है। श्री सिंह एक बार फिर पाकिस्तान पर गरजे हैं। इससे पहले भी गरजे थे। कहा था यदि यहां 1 गिरा तो वहां 10 गिरा देंगे। उन्होंने बाबा अमरनाथ की यात्रा वाले मार्ग में घुसकर 8 मार डाले, राजनाथ सिंह अब भी गरज रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर के पांपोर में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। सुरक्षा बलों को ‘स्पष्ट आदेश हैं कि वे पहली गोली न चलाएं। लेकिन जवाबी कार्रवाई करते समय गोलियां गिनें नहीं।’

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पांपोर में हुए आतंकवादी हमले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति भेजी जाएगी। यह समिति हमले से निपटने में हुई चूक का पता लगाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। इसके लिए गृह सचिव को निर्देश दे दिए गए हैं। शनिवार को सीआरपीएफ की बस पर हुए हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे। राजनाथ ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि हम पहले फायरिंग नहीं करेंगे लेकिन अगर पाकिस्तान फायरिंग करता है तो हम जवाब में अपनी गोलियां नहीं गिनेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!