यूपी में जातिवाद: दबंगों ने शहीद का अंतिम संस्कार रोक दिया

नईदिल्ली। यूपी में वोट के लिए शुरू किया गया जातिवाद समाज की रंगों में किस कदर समा गया है, यह मामला इसका बड़ा उदाहरण है। जिस शहीद जवान पर गांव को गर्व होना चाहिए था, उसकी चिता जातिवाद की आग में जल गई। दबंगों ने श्मशान में उसका अंतिम संस्कार रोक दिया। हालांकि प्रशासनिक दखल के बाद रस्म पूरी हो सकी, लेकिन मामले ने सामाजिक ताने बाने की पोल तो खोल ही दी। 

जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ पर हुए हमले में शहीद जवान वीर सिंह के अंतिम संस्कार में उनकी जाति को लेकर हंगामा हो गया। उनके पैतृक गांव के पास श्मशान में दबंग और ऊंची जाति के लोगों ने अंतिम संस्कार की इजाजत देने से मना कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद स्थित उनके गांव में सार्वजनिक जमीन पर शहीद वीर सिंह के अंतिम संस्कार के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया। गांव की ऊंची जति के लोगों ने शहीद की नट जाति को इसकी वजह बताया।

जिला प्रशासन की दखल के बाद हुआ अंतिम संस्कार
मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को इसमें दखल देना पड़ा। जिला पदाधिकारी के सामने आने के बाद गांव वालों को सहमत किया गया। इसके बाद 10 गुना 10 मीटर की जमीन शहीद के अंतिम संस्कार के लिए दी जा सकी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!