भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पानी के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में बेहतर परिणामों के लिये बच्चों को शुरू से ही इस विषय में शिक्षित और जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिये उन्होंने जल संरक्षण विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव दिया।
सीएम शिवराज 4TH INDIA WATER WEEK को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती और केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मध्यप्रदेश में जल संरक्षण के लिये किये गये कार्यों की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने तालाबों का संरक्षण और जीर्णोद्धार किया जाये और नये तालाब बनाने का अभियान चलाया जाना चाहिये। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2012 से भारतीय जल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष जल सप्ताह की थीम 'water for all staiving together' है.