उज्जैन में मकान किराया 30 से 50 हजार रुपए प्रतिमाह

उज्जैन। शहर में आमतौर जो मकान चार से पांच हजार रुपए के किराए पर मिल जाते हैं, वही मकान सिंहस्थ के चलते 30 से 50 हजार रुपए में दिए जा रहे हैं। यही नहीं, मकानों की मेला क्षेत्र से दूरी और सुविधा के अनुसार इनके किराए में भी खासी घट-बढ़ है। खासकर महाकाल, मंगलनाथ और पीपलीनाका क्षेत्र स्थित इलाकों में 20 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह के मान से मकानों का किराया मांगा जा रहा है। वहीं कुछ जगह किराए के मकानों के लिए बकायदा पैकेज सिस्टम भी बनाए हुए हैं।

मकान मालिकों की चांदी हो गई
सिंहस्थ में उन मकान मालिकों की चांदी हो गई है, जिनके मकान खाली पड़े हैं। इस बार करीब पांच करोड़ श्रद्धालु शहर आएंगे। इमसें कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो होटलों की बजाय किराए के मकान में रहकर सिंहस्थ देखना चाहते हैं। इसके लिए अभी से खाली मकानों के ढूंढने और इन्हें बुक करने की कवायद शुरू हो गई है, लेकिन इन मकानों का इतना ज्यादा किराया बताया जा रहा है कि सुनकर आश्चर्य हो रहा है। दो कमरे, किचन का मकान अगर सिंहस्थ क्षेत्र के पास हो तो इसका किराया 15 से 25 हजार के मान से मांगा जा रहा है। वहीं यदि मकान पूरी तरह से सेपरेट है तो किराए में पांच से सात हजार की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी जाती है। वहीं कुछ मकान मालिकों ने बकायदा पैकेज सिस्टम भी दिए हैं, जिसमें 15 दिन, एक महीने, डेढ़ महीने के हिसाब से मकानों का किराया मांगा जा रहा है। हालांकि इतने महंगे किराए होने के बाद भी बाहर से आने वाले श्रद्धालु इन्हें लेने को भी तैयार हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!