मैं गाड़ी में नहीं बैठूंगी, तुम लोग भी गाड़ी में बैठाओगे फिर लिटाकर गलत काम करोगे। नौगांव पुलिस ने जब अधूरे कपड़ों में घूम रही एक विक्षिप्त महिला की मदद के लिए गाड़ी रोकी तो महिला के ये लफ्ज सुनकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए।
छतरपुर जिले के नगर नौगांव में पुलिस को लोगों से सूचना मिली थी कि एक महिला कई दिनों से आधे-अधूरे कपड़ों में सड़कों पर घूम रही है। लोग उसकी मदद को आगे आते हैं तो वो वहां से भाग जाती है। जानकारी मिलने पर पुलिस उस इलाके में पहुंची तो उन्हें विक्षिप्त महिला नजर आई जो बदहाल हालत में सड़क के किनारे बैठी थी। गाड़ी में से उतरकर जब पुलिसकर्मियों ने उसकी मदद करने के लिए गाड़ी में बैठने को कहा तो महिला चिल्लाने लगी।
उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि, मैं गाड़ी में नहीं बैठूंगी। मुझसे दूर भाग जाओ, मुझे अकेला छोड़ दो। तुम लोग भी गाड़ी में बैठाकर मुझे खाना खिलाओगे और फिर लिटाकर गलत काम करोगे और कुछ देर बाद लात मार कर गाड़ी से बाहर फेंक दोगे।
महिला की ये बातें सुनकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। जैसे-तैसे पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से विक्षिप्त महिला को कपड़े पहनवाए और अपने साथ लाए। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस युवती के साथ गैंगरेप किसने किया जिसके कारण वह विक्षिप्त सी हो गई।