नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को STAND UP INDIA कार्यक्रम को लांच किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबको रोजगार देना संभव नहीं है। इसलिए इस कार्यक्रम के तहत लोन लेकर कोई भी उद्योगपति बन सकता है और दूसरों को रोजगार भी उपलब्ध करा सकता है।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को मैंने लाल किले से घोषणा की थी कि देश के सवा लाख बैंक अपने निकटतम ब्रांचों में एक दलित, एक अनुसूचित जनजाति और एक महिला को उद्योगपति के रूप में तैयार करे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत कोई भी 10 लाख से एक करोड़ तक का लोन ले सकता है। उन्होंने कहा कि इससे दलित, पिछड़े और महिलाएं अपने पैरों पर खड़ा हो सकेंगी और रोजगार का सृजन भी होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार कितने लोगों को रोजगार देगी। सभी को रोजगार देना संभव नहीं इसलिए यह योजना लाई गई है। इससे न केवल एक उद्योगपति पैदा होगा बल्कि वह कई लोगों को रोजगार भी देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा की सभी को मौका मिला लेकिन पिछड़ों और दलितों को मौका नहीं मिला।जरुरत है अब उन्हें आगे बढ़ाने की। देश को बढ़ाना है तो छोटे-छोटे उद्योगों को भी बढ़ाना जरुरी है। इस योजना से दलितों और पिछड़ों को फायदा होगा और देश के विकास में उनका योगदान भी ज्यादा बढ़ेगा।