नईदिल्ली। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोएडा स्थित कार्यक्रम से पहले बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी को दलित विरोधी करार दे दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी एंड कंपनी दलित विरोधी है। माया ने बीजेपी यूपी महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु मिश्रा द्वारा दलितों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर हुए निष्कासन को बसपा ने नाटक करार दिया। मायावती ने इसे दिखावटी और खानापूर्ति बताया। माया के मुताबिक यह विधानसभा चुनाव को देखते हुए मजबूरी में लिया गया फैसला है। मायावती ने कहा कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने हरियाणा में दलितों की तुलना जानवर से की थी। इसके बावजूद बीजेपी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।
मायावती के मुताबिक, मधु मिश्रा का निष्कासन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मजबूरी में लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा जग-जाहिर है कि बीजेपी एंड कंपनी का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा से ही घोर जातिवादी और खासकर दलित-विरोधी रहा है। केंद्र में सरकार बनने के बाद उच्च पदों पर बैठे लोग भी दलितों का अपमान करने में जरा भी पीछे नहीं रहते हैं।