भोपाल। अपने कार्यकाल के दौरान तमाम विवादों से घिरे रहे भोपाल नगर निगम के कमिश्नर तेजस्वी एस नायक की आखिरकार विदाई हो गई। वे एक साल की स्टडी लीव पर जाएंगे। उनकी जगह छवि भारद्वाज को लाया गया है। छवि अभी डिंडोरी कलेक्टर थीं। राज्य शासन ने मंगलवार को 36 IAS अफसरों के तबादले किए हैं। बीएल कांताराव प्रमुख सचिव उद्योग बनाए गए हैं।
क्या काम किया डिंडोरी में
आदिवासी बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में जाने का सपना संजोए हुए रात-दिन एक कर पढ़ाई में जुटे हुए हैं। साल भर पहले डिंडोरी कलेक्टर रहते हुए छवि भारद्वाज ने इन बच्चों के लिए एक विशेष कोचिंग शुरू की, जो फिलहाल पटना की सुपर-30 की तर्ज पर काम कर रही है। कोचिंग के 10 बच्चों ने इस साल आईआईटी मेंस एग्जाम दी और इसमें से छह बच्चों ने आईआईटी एडवांस के लिए क्वालिफाई कर लिया। भारत सरकार के इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के तहत बनी यह कोचिंग बच्चों के नि:शुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध करा रही है।