भोपाल। सोमवार से हड़ताल पर डटे दुग्ध संघ कर्मचारियों एवं श्रमिकों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। इस वजह से शहर में सांची दूध की सप्लाई नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि शाम को भी सांची दूध की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। गौरतलब है कि संयुक्त मोर्चा के बैनर तले छह सूत्रीय मांगों को लेकर दुग्ध संघ के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं।
प्लांट में दूध पैक करने से लेकर उसे लोड करने वाले श्रमिक हड़ताल में शामिल हुए। इसके चलते दूध बांटने वाले 46 वाहन मंगलवार सुबह से ही प्लांट में ही खड़े रहे। प्लांट से दूध लेने के लिए आए वाहनों की कतार लग गई। उधर, एमपीसीडीएफ के एमडी शोभित जैन का कहना है कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी उपभोक्ताओं को दिक्कत नहीं हो।