सिहोरा। भगवान की पूजा के बाद मंदिर का पुजारी महिला भक्तों को विशेष प्रसाद में नशीला पदार्थ मिला कर देता था। जिसके बाद महिलाओं का शोषण करता था। इस काम में मन्दिर की सफाई करने वाली महिला सहयोग करती थी लेकिन मंगलवार की सुबह प्रसाद देकर एक महिला को बेहोश कर किसी अन्य स्थान ले जा रहे थे तभी महिला के परिजनों ने देख लिया और महाराज की जमकर धुनाई कर दी जिसके बाद पनागर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगलदीप के रामजानकी मन्दिर के रामदास महाराज 2001 से मंदिर की व्यवस्था और पुजारी का काम कर रहे हैं। पिछले काफी समय से महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने की हरकतों से विवादों में आते रहे हैं। मंगलवार को महाराज रामदास पूजा करने के बाद विशेष प्रसाद ग्राम की ही एक महिला को दिया। जिसके बाद महिला बेहोश हो गयी। बेहोशी की स्थिति में महिला को पुजारी ने अपने भतीजे प्रदीप तिवारी और मन्दिर में सफाई करने वाली महिला बुद्धि बाई 30 वर्ष के सहयोग से किसी अन्य स्थान ले जा रहा था। तभी महिला के परिजनों ने देख लिया और महाराज की ग्रामीणों और परिजनों जमकर धुनाई करने के बाद पनागर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
रसूखदार है रामदास महाराज
ग्रामीणों ने बताया की मन्दिर की 27 एकड़ उपजाऊ जमीन दान में लगी हुई जिसका सलाना साढ़े चार लाख रूपये महाराज को मिलता है एवम् मन्दिर के चढ़ावा और दान की राशि भी महाराज के पास ही जाती। रामदास महाराज रसूखदार हैं और इनकी अधिकारियों में पकड़ अच्छी है जिसकी वजह से मामला दर्ज नही हो रहा है और पुलिस ने मामले को अभी सिर्फ विवेचना में लिया है। जबकि इसके पहले भी पिछले काफी समय से छेड़छाड़ करने के मामले सामने आये हैं लेकिन महाराज के खिलाफ कभी कोई कार्यवाही नही हुई है।