इंदौर में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा गया

इंदौर। चिकित्सक नगर में पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा। कार्रवाई में पश्चिम बंगाल की लड़कियां, एक दलाल और सराफा व्यापारी को गिरफ्तार किया गया। दलाल ने गूगल पर इंदौर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से रैकेट का पता और मोबाइल नंबर डाल रखा था।

पुलिस ने बताया कि क्राइम वॉच को सूचना मिली थी कि चिकित्सक नगर के एक घर में कुछ गड़बड़ है। पुलिस ने रविवार रात दबिश दी और पश्चिम बंगाल की दो लड़कियों को पकड़ा। उनसे अनैतिक कार्य कराने वाले दलाल सुभाष कुमार गौतम निवासी नई दिल्ली को भी गिरफ्तार किया। गौतम ने कुछ माह पूर्व ही चिकित्सक नगर में एक बंगला किराए से लिया था जिसमें वह अनैतिक गतिविधि करता था। इनके साथ बड़ा सराफा निवासी सोनू सोनी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। सोनू इनका ग्राहक था। पूछताछ में बताया कि उसने गूगल पर सर्च किया और दिए गए फोन नंबर पर बात की। उन्होंने सर्विस देने के लिए चिकित्सक नगर बुलवाया।

दलाल ने गूगल पर डाल रखी थी जानकारी
दलाल का रिकॉर्ड खंगालने के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया जाएगा। पुलिस पता करेगी कि यह कब से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त है। दलाल ने देह व्यापार को लेकर गूगल पर अपनी सेवा के बारे में जानकारी डाल रखी थी। इसके जरिए जब दलाल के ग्राहक बन जाते थे तो सीधे वाट्सएप पर संपर्क कर लड़कियों के फोटो भेजे जाते थे।

दलाल अलग-अलग जगह से लड़कियों को लेकर आता था। कुछ दिन बाद वह लड़कियों को बदल भी देता था। सराफा व्यापारी सोनू की इमली बाजार में दुकान है और वह इलाके का बड़ा व्यापारी है। जिस घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था, उस मकान मालिक ने किराएदारी की सूचना पुलिस को दी या नहीं, इसकी जांच भी की जा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!