
गौरतलब है कि 6 मार्च को पनागर तहसील के कुसनेर में ईट भट्टे पर काम करने वाले सुरेश यादव की लाश संदिग्ध हालत में नहर में मिली थी। सुरेश के शरीर पर चोटों के निशान को देखते हुए पनागर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी।
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि सुरेश के अपने साथ ईट भट्टे में काम करने वाले भूरा गोंटिया की बेटी के साथ अवैध संबंध थे। इसे बात को लेकर कई बार मृतक के साथ भूरा का विवाद हो चुका था। भूरा ने कई बार सुरेश पर अपनी बेटी से न मिलने का दबाव डाला, लेकिन जब सुरेश नहीं माना तो भूरा ने अपने भाई सुभाष गोंटिया और भतीजे सुरेश नहीं माना तो भूरा ने अपने भाई सुभाष गोंटिया सुरेश को अकेले में बुलाया।
जिसके बाद उन्होंने पहले तो सुरेश के सिर और छाती पर ईट पटक कर हत्या कर दी और फिर तीनों ने मिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।