
बिहार की एक लड़की ने प्यार में नाकाम होने पर ख़ुदकुशी कर ली। यह लव जिहाद का भी मामला बताया जा रहा है। पूनम भारती नाम की यह लड़की जहांगीर नाम के लड़के से प्यार करती थी। जहानाबाद की पूनम भारती जिस कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने जाती थी, वहीं पूनम की मुलाकात जहांगीर से हुई थी। पूनम और जहांगीर की नजदीकियां बढ़ती गई। पूनम मां बनने वाली थी, तब जहांगीर ने उस पर प्रेशर डाल कर उसका अबॉर्शन करा दिया। प्यार में खुद को छला हुआ महसूस कर के पूनम ने एक छोटी सी चिट्ठी लिखी और पटना गया रेलवे लाइन की पटरी पर अपनी जान दे दी।
अपनी सुसाइड नोट में पूनम ने लिखा है कि जहांगीर ने उसे हवस का शिकार बनाया और फिर उसके बच्चे की भी जान ले ली। पूनम ने लिखा है कि इस धोखेबाज की पूरी जिंदगी जेल में कटे तथा उससे कभी कोई लड़की शादी न करे तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। सुसाइड नोट में पूनम ने अपने परिवार वालों का बचाव किया है। उसने कहा है कि उसकी प्रेम कहानी से उसका परिवार अनजान था। पूनम की मौत के बाद उसका प्रेमी फरार हो गया है।