
छात्रा का आरोप है कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़कियों से दोस्ती गांठते हैं फिर उनसे पैसे ऐंठने लगते हैं। एमपी नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण की कोशिश और मारपीट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मूलत: शहडोल की रहने वाली 21 वर्षीय लड़की एमपी नगर जोन वन स्थित एक हॉस्टल में रहती है। वह इन दिनों नौकरी की तलाश में है। लड़की ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे वह अपने दोस्त अर्पित की कार से हॉस्टल पहुंची। छात्रा के मुताबिक तभी शिवाजी नगर निवासी 24 वर्षीय आमिर खान अपने दोस्त तैय्यब खान के साथ वहां आ गया। उनके साथ दो अलग-अलग बाइक से दो अन्य युवक भी थे। आमिर ने अर्पित की कार का गेट खोलकर छात्रा को अपनी कार में खींच लिया। फिर कार अागे बढ़ा ली। रफ्तार बढ़ती इससे पहले ही छात्रा चलती कार से कूद गई।
भीड़ जमा हुई तो भाग निकले आरोपी
कार से कूदने के बाद घायल छात्रा अपने हॉस्टल की ओर भागने लगी। आरोपियों ने दोबारा उसे उठाने के लिए कार रोकी, लेकिन यह देख वहां रहने वाले प्रतीक व अन्य लोग छात्रा के पास आ गए। भीड़ जमा होते देख आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद छात्रा ने खुद अपने मोबाइल फोन से डायल 100 को कॉल कर वारदात की जानकारी दी।