
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 61.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 49.31 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. इससे पहले 16 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 3.07 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी थी वहीं, डीजल के दाम 1.90 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये गये थे।